मनरेगा कार्य स्थल पर मनरेगा श्रमिक की अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत
रामपुरा कलां
रायपुर – रामपुरा कला ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य स्थल भेरू खेजड़ा से भेरूसर तक सड़क के ग्रेवल कार्य स्थल पर मनरेगा श्रमिक नारायण लाल पुत्र नेनाराम मेघवाल उम्र करीब 70 वर्ष की मनरेगा कार्य स्थल पर प्रथम उपस्थिति लेते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद मनरेगा श्रमिकों ने निजी वाहन बुलाकर नजदीकी चंडावल अस्पताल लेकर गए। जहा पर चिकित्सको ने मनरेगा श्रमिक को मृत घोषित कर दिया
इस मौके पर मौजूद मनरेगा श्रमिकों ने इसकी जानकारी सरपंच सुनील,पटवारी सहित ग्राम विकास अधिकारी को दी गई।जिसके बाद मौके पर पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर रायपुर विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा को जानकारी देकर सूचित किया। वही इस घटना को लेकर रायपुर ब्लॉक मेट संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह हाजीवास ने कहा की वो राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग करेंगे की नरेगा श्रमिकों के कार्य स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त होने पर मुआवजा राशि कम से कम ₹2 लाख किए जाने की मांग करेंगे।
Good day! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be ok. I’m undoubtedly enjoying your blog and look forward to new updates.