टुंडी प्रभारी अंचलाधिकारी द्वारा अवैध बालू कारोबारियों पर शिकंजा दो मालवाहक 407 जब्त
- टुंडी/धनबाद
टुंडी में लाख पुलिसिया कार्रवाई के बाबजूद भी अवैध बालू पर रोक लगने का नाम ही नहीं ले रहा है.
इसका जीता-जागता उदाहरण आज अहले सुबह टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया अपने रूटीन जांच के दौरान पश्चिमी टुंडी के मनियांडीह थाना क्षेत्र के बंगारो गांव के समीप दो 407 मालवाहक को पकड़ा जिसमें सर्रा घाट से अवैध बालू लाद कर जा रहा था तभी प्रभारी अंचलाधिकारी द्वारा पकड़ लिया गया और मनियांडीह थाना को सूचित किया गया फिलहाल दोनों 407 मालवाहक जिसका नंबर JH10 CN/0547 तथा JH10 CN/4600 को जब्त कर मनियांडीह थाने को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि खनन विभाग धनबाद के लाख कोशिश के बाबजूद टुंडी में अवैध बालू कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
प्रतिदिन सर्रा घाट एवं विभिन्न घाटों से ट्रैक्टरों एवं 407 ट्रकों आदि मालवाहकों से सैकड़ो वाहनों में अवैध बालू लाद कर धनबाद,कतरास, बोकारो जैसे शहरों में ऊंची दामों में बेचा जाता है एवं कारोबारी मालामाल हो रहे हैं एवं सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचा रहे हैं। जबकि यहां के लोगों को बालू नसीब नहीं हो रहा है और हो भी रहा है तो ऊंची कीमत चुकानी पड़ती है इस तरह के कारवाई से टुंडी के भोले-भाले जनता ने टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया के द्वारा किए गए कार्य को बहुत ही सराहनीय कदम बताया है।