Short News
श्री वरकाणा पार्श्वनाथ विद्यालय जैन विद्यार्थियों के लिए निशूल्क
(गोडवाड क्षेत्र) कि असीम कृपा से सम्पूर्ण जैन समाज के लिए खुश खबर
श्री वरकाणा पार्श्वनाथ जैन विधालय संस्थान में कोलेज जैन छात्रावास जैन समाज के विद्यार्थियो के लिए पूर्णतया फ्रि कर दिया है।
गोडवाड़ क्षेत्र मरुभूमि कि धन्यधरा पर स्थित वरकाणा महातीर्थ पर वरकाणा श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय अब सम्पूर्ण जैन समाज हेतु होस्टल एवं कालेज फ्री किया गया है प्रथम बार गोडवाड़ कि धन्यधरा को ये सौभाग्य समस्त जैन समाज को प्राप्त हुआ है मेरा समस्त जैन समाज के अग्रणी जनों से निवेदन है कि वरकाणा पार्श्वनाथ जैन विद्यालय मे ज्यादा से ज्यादा जैन बच्चों को पढ़ने हेतु आमत्रिंत करता है
गोडवाड़ क्षेत्र जैन समाज के उत्कर्ष कार्य में सहयोग करने का निवेदन किया करता है