सेवा भारती के सेवा कार्य अभिनंदनीय व अनुकरणीय -खिमावत
- फालना
सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन तथा सामाजिक आयाम के सेवा कार्य कर रही है।
सेवा भारती के सेवा कार्य अभिनंदनीय व अनुकरणीय है। उक्त उद्गार भामाशाह भंवरलाल गजराज जी खिमावत ने स्थानीय अशोक नगर व शिवाजी नगर में सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्रों पर अध्ययनरत भैया बहनों को श्रीमती कांता देवी सुभाष खिमावत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कापियां वितरण के अवसर पर व्यक्त किए। खिमावत ने सेवा भारती के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाया कि उनका सदैव सहयोग सेवा भारती को मिलता रहेगा।
इस अवसर पर सेवा भारती के सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली ने सेवा भारती की गतिविधियों की जानकारी दी। तत्पश्चात खिमावत व माली ने बाल संस्कार केन्द्र के प्रत्येक भैया बहन को कापियां वितरित की तथा पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बनने को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा का महत्व बताया।इस अवसर पर प्रकल्प शिक्षिका नीलम तथा तारा सोनी भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती सेवा कार्य द्वारा समाज में परिवर्तन लाने के लिए अहर्निश प्रयासरत है।
Hi, Neat post. There’s an issue along with your website in web explorer, might check this… IE nonetheless is the market chief and a big portion of folks will omit your wonderful writing due to this problem.