Short NewsLocal News

देवनारायण आवासीय विद्यालय बाली मे खोलने की घोषणा पर बाली विधायक राणावत का देवासी समाज ने जताया आभार

  • बाली 
  • रिपोर्ट – डीके देवासी कोठार 

उपखण्ड बाली क्षेत्र मै पाली बजट में बाली देवनारायण योजनांतर्गत आवासीय विद्यालय खोले जाने की घोषणा पर देवासी राइका संघर्ष समिति बाली सहित देवासी समाज के 12 गांवों के पंच-पटेलों ने खुशी जाहिर की है.


राइका संघर्ष समिति बाली ने युवाओं नें बताया कि पिछड़े तबके के विद्यार्थियों को आवासीय विद्यालय बाली मे खुलने से बड़ा लाभ हाेगा राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत का माला पहनाकर स्वागत किया देवासी समाज नें आभार प्रकट करते हुए बाली मै देवनारायण आवासीय विद्यालय की सौगात मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

बाली क्षेत्र के देवासी समाज के वरिष्ठ नेता व अध्यापक कानाराम देवासी, कोटबालियान एडवोकेट साकलाराम देवासी ने बताया बाली मे देवनारायण आवासीय विद्यालय खुलने से समाज के बच्चों को विशेष शिक्षा का लाभ मिलेगा इससे अभिभावकों को भी शिक्षा खर्च में बडी राहत मिलेगी इस मौके ओबीसी मण्डल प्रदेशमंत्री मोहनलाल देवासी पादरला, दुदनी सरपंच, प्रतिनिधि करण देवासी, भाटून्द सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी केसाराम, सवाराम, भगाराम देवासी,कोठार लालाराम देवासी, रणछोड़ देवासी, हक़माराम, चौपाराम सेण्दला , हरिशं देवासी, सेवाड़ी आदि ने भी खुशी जताई है.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:29