जीवन में संस्कारों का होना जरूरी साध्वी मैना कंवर
- गौतम सुराणा कंवलियास
पूज्या मैना कंवर जी मारासा के दर्शनार्थ पहुंचे कई संघ
आज सरेरी में चातुर्मास हेतु विराजित भारत कोकिला मेवाड़ सिहनी पूज्या यश कँवर जी मरासा की सुशिष्या श्रमण संघीय उप प्रवर्तिनी प्रवचन चंद्रिका मैना कँवर जी मारासा आदि ठाना के दर्शनार्थ गुरु वंदन व प्रवचन श्रवण हेतु राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से समाज जन पहुंचे इस अवसर पर पूज्या ने धर्मसभा में बताया कि युवा पीढ़ी संस्कारों से विमुख होती जा रही है पाश्चात्य संस्कृति की दौड़ में युवा शराब और बुरी आदतों के चक्कर में अपने जिन शासन से विमुख होते जा रहे है.
संस्कार विहीन जीवन का कोई मूल्य नहीं रह जाता है आज आवश्यकता है युवाओं को अपनी संस्कृति को समझने और प्रभु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की नही तो पाश्चात्य संस्कृति की अंधी दौड़ में आने वाले समय में भयावह हालत होने इसलिए गुरु और प्रभु के प्रति समय निकाले धर्म सभा में भीलवाड़ा , चित्तौड़गढ़ विजयनगर गुलाबपुरा आसींद बोरखेड़ा, कंवलियास महुआ आदि विभिन्न क्षेत्रों से ससंघ समाज जन पहुंचे धर्म सभा में मंत्री लालचंद खटोड़ दोरान संघ के देवकरण कोठारी विनोद खटोड , भंवर बिरावत , नरेंद्र पानगडिया , आदि कई लोग मौजूद थे