Short News
गांव सैणा में पशु चरवाह अशोक कुमार मीणा को पशु चराते प्यास लगने पर जवाई बांध डुब क्षैत्र में पानी पीने के लिए नदी किनारे जाते ही अचानक मगरमच्छ ने पकड़ लिया
सरपंच मीनाक्षी मीणा ने बताया कि पास ही पशु चरवाह अरविन्द सिंह ने बहादूरी के साथ मगरमच्छ से संघर्ष कर मुश्किल से अपनी जान जोखिम में डाल अशोक कुमार मीणा की जान बचाई
सत्र2020 में भी बाढ़ के समय जवाई नदी मे से भेड़ बकरियों सहित तीन पशु पालकों की जान बचाने में अरविन्द सिंह रावणा राजपुत की अहम भुमिका रही है!अशोक कुमार अकेला एक गरीब विकलांग है!शादीसुदा नही है!प्रशासन से उनकी आर्थिक सहयोग करवाने एवं उचित ईलाज की मांग की है!हाल महावीर चिकित्सालय सुमेरपुर मे ईलाज चल रहा है!