रानी मे 1000 फूट लम्बे तिरंगे के साथ निकली तिरंगा यात्रा
रानी स्टेशन में स्वतंत्रा दिवस के पहले रानी में डिजे पर देश भक्ति गीतों के साथ एक हजार फुट लंबे तिरंगे के साथ निकली।
तिरंगा यात्रा जो हनुमान मंदिर प्रताप बाजार से होते हुए मैन बाजार होते हुए बालवीर हनुमान जी मंदिर पर समापन समारोह हुआ वही बाल वीर हनुमान जी मंदिर समिति द्वारा सफल तिरंगा यात्रा करने पर स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया यात्रा अमर जवान ज्योति की जाकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही रैली में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राओं अध्यापक गणों ने बडी संख्या में भाग लिया ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव, नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड उपाध्यक्ष डालचंद चौहान भाजपा नेता दिनेश जैन रमेश आर जैन प्रवीण पोरवाल भरत जीनगर युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन सुथार एससी मोर्चा अध्यक्ष सवाराम मेघवाल युवा नेता पवन मेवाडा पुनाराम बंजारा निर्मल गर्ग मोंटू सोलंकी मुकेश राठौड भरत बोराणा राहुल सोनी गौरव सोनी विक्रम सोलंकी नितू राठौड जयन्तिलाल जैन पार्षद ललित सोनी पार्षद महेश भील पार्षद पदमसिंह राठौड पार्षद सिता देवी बंजारा किरण रांकावत सुनिल बुनकर ताराचंद माली स्टूडियो राजा सरदार मनिष लक्ष्यकार सचिन जैन आदि लोग मौजूद थे