सरेरी में हुआ चार दिवसीय स्वाध्यायी शिविर का समापन
गौतम कुमार सुराणा कंवलियास
प्रश्न मंच प्रतियोगिता और पुरस्कार समारोह का हुआ आयोजन
सरेरी में चार दिवसीय स्वाध्यायी आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह उप प्रर्वतिनी श्री मैना कंवर जी म.सा. आदि ठाना 5 के पावन सानिध्य में व अध्यक्षता भंवर लाल कावड़िया मुख्य अतिथि मनोहर लाल नाबेडा हेमंत बाबेल , प्रदीप पारख , महेंद्र बाफना , राजेन्द्र सुराणा आदि के आतिथ्य में सम्पन हुआ इस अवसर पर पूज्या श्री ने स्वाध्याय का महत्व बताते हुए कहा की स्वाध्याय ही एक ऐसा माध्यम है है जो अपने विचारो को पवित्र और सकारात्मक रखता है ।
वर्तमान में संस्कारों की आवश्कता है और इन शिविर के माध्यम से धर्म संस्कारों का बीजारोपण होता है इस अवसर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई शीतल स्वाध्यायी समिति की मंत्री इन्द्रा बाफना और अध्यक्ष स्नेहलता धारीवाल व प्रकाश नागोरी पदम् सुराणा, राजेश बोहरा ,गौतम सुराणा ,यश पगारिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया उपाध्यक्ष सुशील सुराणा द्वारा शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया शीतल स्वाध्यायी समिति द्वारा सरेरी मंत्री लालचंद खटोड और संघ सदस्यों का यश ग्रन्थ भेट कर अभिनंदन किया गया पुरस्कार वितरण संघ सरेरी ओर बालचंद देसरला परिवार की और से वितरित किये गए सभा में मंत्री लालचंद खटोड़ मिट्ठू लाल लोढ़ा अमरचंद खटोड़ देवकरण कोठारी राजेंद्र खटोड़ विनोद जी खटोड़ तेजमल पानगडिया शांतिलाल कांठेड़ , पारस मल खटोड़, शांतिलाल खटोड़ प्रकाश चंद्र सिंघवी भंवर बिरावत प्रकाश लोढ़ा अभिषेक देसरला आदि मोजूद थे इस अवसर पर भीलवाड़ा बेगू मांडलगढ़ गुलाबपुरा विजयनगर कंवलियास नंदराय कोटडी ब्यावर सिंगोली कद्वासा गुलाबपुरा आदि कई कस्बो से लोग मोजूद थे इस अवसर पर कुलदीप खटोड़ कमल भड़कतिया सुनील कोठारी शुभम खटोड संदीप खटोड़ विमल खटोड़ राहुल खटोड़ अभिषेक देसरला विकास खटोड़ रौनक खटोड़ आदि नवयुवक मंडल के सदस्यों ने अपनी सेवाए दी संचालन इन्द्रा बाफना ने किया भोजन आतिथ्य का लाभ मिठू लाल प्रकाश कुमार पंकज कुमार लोढा परिवार की और से लिया गया
This is a topic close to my heart cheers, where are your contact details though?