अपने पुत्रों द्वारा ठुकराएं गए मांओं से मिलकर सी आई डी के प्रदेश सचिव द्वारा किया गया आर्थिक मदद
- टुंडी
इस घोर कलयुग में आखिर कैसे कैसे दिन आते हैं यह लोगों को समझ पाना बहुत ही कठिन है जो मां बाप ने अपने बच्चों का परवरिश बहुत ही लाड़ प्यार से किया।
आज़ वही बच्चे मां को अनाथालय में बेसहारा छोड़ दिया मां बाप से ज्यादा प्रेम अपनी पत्नियों को करने लगे। तभी पुत्र के रूप में भगवान ने सी आईं डी के प्रदेश सचिव मोहम्मद जाहिद हुसैन को भेजा जहां प्रदेश सचिव ने वृद्धा आश्रम पहुंच कर अपने निजी मद से दो हजार रुपए का आर्थिक मदद किया। प्रदेश सचिव के द्वारा आज उन सभी असहायों से मिलकर उनके कुशल क्षेम को जाना और बराबर मदद करने की बात कही।
प्रदेश सचिव मोहम्मद जाहिद हुसैन के नेतृत्व में आज वृद्धा आश्रम, संबलपुर तथा जगजीवन नगर धनबाद, में पहला कदम स्कूल का जायजा लिया और बच्चों का असुविधा को देखते हुए स्कूल बस मुहैया कराने का मांग झारखंड सरकार ने किया साथ ही जीवन ज्योति स्कूल जाकर हालचाल लिया वही गोविंदपुर स्थित निर्मला जेनरल एवं कुष्ठ अस्पताल पहुंचकर वृद्धों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। मौके सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष सुमंत पाण्डेय, प्रदेश सचिव मोहम्मद जाहिद हुसैन एवं उनके निजी सचिव मोहम्मद सफी के अलावा कई समाजसेवी उपस्थित थे।आईए जानते हैं सब पर नजर चैनल को एक इंटरव्यू में मोहम्मद जाहिद हुसैन ने क्या कुछ कहा।