News

पंचायत समिति बनेड़ा में प्रधानमंत्री आवास संवाद एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत लाभान्वितो को चांबी सौंपकर आवास पूर्णता के प्रमाण पत्र दिये

  • बनेड़ा


परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना।


ग्रामीण अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास संवाद एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम दिनांक 17.09.2024 को पंचायत समिति सभागार में प्रातः 11 बजे अधोहस्ताक्षरकर्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त अयोजन में ब्लॉक के सभी 26 ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों ने भाग लिया, जिसमे विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सभी लाभार्थियों का स्वागत किया तथा योजना की विस्तृत जानकारी दी।

विकास अधिकारी द्वारा उक्त आवासों में पूर्णतया पक्के निर्माण, नव स्वीकृत आवास पूर्ण करने की समयावधि, किश्तों का भुगतान,मनेरगा में 90 अकुशल मानव दिवस तथा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण पात्रता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेशनारायण शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी सरला भाटिया, सहायक लेखाधिकारी सुधाकर पाटोदिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान सिंह तंवर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश कुमावत द्वारा वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में पूर्ण हुए आवासों के गृह प्रवेश हेतु प्रतिकात्मक चाबियां, आवास पूर्णता प्रमाण-पत्र के साथ माला पहनाकर श्रीफल, गुलदस्ता, मिठाई और एक शॉल उपहार तथा वर्ष 2024-25 में नवीन स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों को आवास स्वीकृती पत्र भेट किये गये।

Advertising for Advertise Space

सरकार की इस उत्कृष्ट पहल के अवसर पर स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा द्वारा जम्मू कश्मीर चुनाव में व्यस्तता तथा प्रधान मुन्ना कंवर द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कारणों से कार्यक्रम में शामिल ना होने पर खेद प्रकट करते हुए सभी आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने वाले परिवारों तथा वर्ष 2024 – 25 में स्वीकृत आवास निर्माण के लाभार्थियों को शुभकामनाएं एवं सुख समृद्धि की कामना दी। इस अवसर पर पंचायत समिति की सभी 26 ग्राम पंचायतों में गृह प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया तथा आवास पूर्णता प्रमाण-पत्र वितरित किये। साथ ही नवीन आवास स्वीकृत लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW HTML, CSS AND LEARN JAVASCRIPT, PYTHON. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button