टुंडी न्यूज
टुंडी के जाताखुंटी में बज्रपात से तीन मवेशी की मौत – मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम
- टुंडी
पश्चिमी टुण्डी प्रखण्ड क्षेत्र मनियाडीह थाना के जाताखुंटी पंचायत अंतर्गत जाताखुंटी अचुर कुल्ही में वर्षा के पूर्व दोपहर 01:30 – से – 02:00 बजे के बीच जोरदार गर्जन के साथ हुई बज्रपात में गोविन्द हेम्ब्रम, पिताजी – स्वर्गीय पूरन हेम्ब्रम के कुल तीन मवेशी जिसमें एक/ 1 बैल तथा दो / 2 गाय की मृत्यु हो गई।
बज्रपात से 60-70 हजार रूपए की अचानक हुई क्षति से गोविन्द हेम्ब्रम एवं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। जाताखुंटी के मुखिया आशा मुर्मू के प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम ने घटनास्थल में जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दिया तथा सबों के समक्ष ही अंचलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद से दुर्भाष के माध्यम से बातचीत कर यथासंभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया ।
मौके पर पंसस मीना देवी के प्रतिनिधि दिनेश हेम्ब्रम , ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक शामिल हेम्ब्रम तथा देवचंद्र मुर्मू इत्यादि रहें उपस्थित।।