National News

परोपकारिणी सभा अजमेर का ऋषि मेला आज से 20 अक्टूबर 2024 तक

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
  • घेवरचन्द आर्य पाली

महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज की उतराधिकारी परोपकारीणी सभा अजमेर द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के मौके पर भव्य ऋषि मेला का आयोजन इस साल एक महीने पहले किया जा रहा है। ऋषि उद्यान में यह मेला 18 से 20 अक्टूबर तक होगा। जबकि प्रतिवर्ष यह मेला दिपावली के बाद पुष्कर पूर्णिमा के पहले आयोजित होता रहा है। इस बार ऋषि मेले में गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत एवं राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े सहित कई आर्य नेता विद्वान संन्यासी वानप्रस्थी विदूषीयां एवं जन प्रतिनिधि पधार रहे है।

WhatsApp Image 2024 10 18 at 09.12.13

परोपकरीणी सभा प्रधान ओम मुनि वानप्रस्थी ने बताया कि महर्षि की 200 वीं जयंती पर बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। मेले में ज्यादा ज्यादा आर्य जन आएं, इसलिए इस बार सबकी सहमति से दीपावली और पुष्कर मेले से पहले यह आयोजन करने का निर्णय लिया गया है । मेले में दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सहित समस्त भारत के 10 हजार से अधिक ऋषि भक्त जुटेंगे। इसलिए 5 हजार से अधिक लोग एक साथ पांडाल में बैठकर प्रवचन, सत्संग सुन सकें, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

सभा मंत्री कन्हैयालाल आर्य ने बताया कि मेले में तीन दिन तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से योग एवं प्राणायाम और 7 बजे से डॉ. कमलेश शास्त्री अहमदाबाद के ब्रह्मात्व में यजुर्वेद परायण यज्ञ होंगा।

18 को यज्ञ और ध्वजारोहण से शुरुआत

इस भव्य ऋषि मेले में 18 अक्टूबर को यज्ञ के बाद सुबह 10 बजे ध्वजारोहण एवं उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी तथा राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी होंगे। दोपहर 2.30 बजे ‘वेदों की ओर लौटो’ सम्मेलन होगा। शाम को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अनिता भदेल होंगी।

19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आर्य समाज और राजनीति विषय पर सम्मेलन होगा। दोपहर 2:30 बजे आर्य समाज और सोशल मीडिया विषय पर मंथन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागडे , विशिष्ट अतिथि सूचना आयुक्त हरियाणा डॉ. कुलबीर छिकारा, होंगे। शाम 5 बजे विशाल शोभायात्रा एवं आर्य वीर दल की ओर से व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। रात 8 बजे आर्य समाज के गुरुकुल दशा और दिशा पर सम्मेलन होगा।

20 अक्टूबर को ऋषि मेले के समापन कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी शामिल होंगे। आर्य समाज वर्तमान और भविष्य तथा स्वदेश रक्षा एवं शुद्धि विषय पर सम्मेलन आयोजित होगा। शाम को गुरुकुल माउंट आबू के ब्रह्मचारीयो की ओर से नाटिका गुरु दक्षिणा का मंचन किया जाएगा।

मेले में वानप्रस्थ और संन्यास ग्रहण करने वालों की आर्य जगत के विख्यात संन्यासी विद्वान द्वारा दिक्षा दी जायेगी। साथ ही आर्य जगत की विख्यात संस्थाओं द्वारा आर्य समाज के क्षैत्र में कार्यरत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निष्काम कर्म योगियों को परोपकारिणी सभा की और से पुरस्कृत किया जायेगा।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button