Short Newsराजस्थान
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भारत माता आश्रम में काव्य गोष्ठी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
अखिल भारतीय साहित्य परिषद नोहर के द्वारा रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भारत माता आश्रम में काव्य गोष्ठी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष महंत योगी रामनाथ अवधूत एवम मुख्य अतिथि बिहानी राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सरोज न्यौळ ने वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया। राधेश्याम गोड़ ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर एक गीत पढा। डॉ . शिवराज भारतीय ने राजस्थानी कुंडलिया छंद के माध्यम से वाल्मीकि जी की का जीवन उजागर किया।
कुलदीप कुमार दीप ने हिंदी व राजस्थानी में अपनी कविताओं का वाचन किया। प्राध्यापक सतपाल शक्रवाल अध्यापक हरिश्चंद्र शर्मा ने वाल्मीकि जी के जीवन पर अपने विचार रखें। अपने अध्यक्षीय से उद्बोधन में महंत रामनाथ अवधूत व मुख्य अतिथि डॉक्टर सरोज न्यौळ ने वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही व रामायण को मानवीय मूल्यों का सृजक बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ . शिवराज भारतीय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Üsküdar tesisat kaçak tespiti Su kaçağı tespiti için en son teknolojiyi kullanıyorlar. Çok memnun kaldım. https://www.buzzakoo.com/blogs/2677/%C3%9Csk%C3%BCdar-Su-Ka%C3%A7a%C4%9F%C4%B1-bulma