काली चौदस भगवान हनुमानजी की पुजा, आराधना और कृपा प्राप्त करने का दिन हैं
- सालंगपुर
स्वामी नारायण वडताल धाम संचालित कष्ट भंजन देव हनुमान मंदीर सालंगपुर धाम में भारत के आध्यात्मिक जगत के आध्यात्मिक जगत के सबसे विशाल यांत्रिक भवन का निर्माण किया गया हैं।
जिसका नाम गोपालनंद स्वामी यांत्रिक भवन दिया गया। इस भव्य का उद्धाटन समारोह परम पूज्य हरिप्रकाशदासजी स्वामी कोठारी विवेक सागरदासजी स्वामी अथाणावाला गोपालनंद स्वामी यांत्रिक भवन परिसर में दिवाली की काली चौदस यानि 31 अक्टूबर 2024 को परम पूज्य धर्म धुरंधर 1008 राकेश प्रसादजी महराज व देश के गृह मंत्री अमित शाह व समुदाय के वरिष्ठ संतों की उपस्थिति में समन्न होगा। नूतन यांत्रिक भवन पुजा विधि एवंं सत्संग सभा सुबह 7:30 से 10:00 बजे तक नंद स्वामी यांत्रिक भवन परिसर में होगी।
ज्ञाता हो सालंगपुर धाम पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान स्वामी नारायण के चरणों द्वारा पवित्र किया गया।
निवास और अपनदी मूल अक्षर मूर्ति सद्गुरु गोपालनंद स्वामी के आशीर्वाद से साक्षात हैं। काली चौदस भगवान हनुमानजी को पुजा , आराधना और कृपा प्राप्त करने का दिन हैं। इस अवसर पर अनेक संतों की उपस्थिति रहेगी ।