टुंडी में आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र से बाविप के नाम पर साइबर अपराधियों ने हजारों लुटे
साइबर अपराधियों ने बाल विकास परियोजना के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका पुत्र से किया हजारों की ठगी
- टुंडी / धनबाद
टुंडी थाना + पंचायत अंतर्गत करमाटांड़ गांव में आंगनबाड़ी सेविका संतोषी किस्कू के पुत्र को फोन पर साइबर अपराधी ने कहा कि तुम्हारी माताजी फोन नहीं उठा रही है उनके नाम से बाल विकास परियोजना कार्यालय से कुछ रूपए पैसे आये हुए हैं।
मैं आपको एक लिंक भेजा रहा हूं, उसपर ओके करेंगे,तो आपके माताजी के पासबुक में राशि चला जाएगा। बताते चलें की सुजीत की माताजी संतोषी किस्कू बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधीन आंगनबाड़ी में सेविका के पद पर कार्यरत हैं।
इसलिए तत्काल वह बहकावे में आ गया। तत्पश्चात भेजे गए लिंक पर ओके करते ही उसके नाम से जो दो पासबुक हैं, प्रथम स्टेट बैंक और द्वितीय फिनो बैंक में, दोनों पासबुक से पैसा कट गया।
प्रथम पासबुक से 6998 जबकि द्वितीय पासबुक से 998 रुपया की ठगी कर ली गई। पासबुक से पैसा कटते ही मोबाइल में मैसेज आया और तब उसे ठगी का एहसास हो गया।
उसके उपरान्त भी ठगों द्वारा उसे लगातार फोन कर फिर से ठगने का प्रयास किया जा रहा था आंगनबाड़ी सेविका के पति हरेंद्र नाथ किस्कू उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि साइबर अपराधियों को ये पता था कि आंगनबाड़ी सेविका संतोषी किस्कू का पुत्र सुजीत है।
इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो बैंक या फिर सीडीपीओ कार्यालय के किसी साइबर ठगों से मिली भगत है। घटना को लेकर साइबर ठगी के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की गई है। हरेन्द्र नाथ किस्कु से हुई वार्ता के अनुसार आज टुंडी थाना में लिखित रूप से शिकायत करेंगे ।।