टुंडी बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला के अलावा एक मवेशी की असमय हुईं मौत
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के गुवाकोला गांव में एक महिला द्वारा धान का फ़सल खा रहे मवेशी को हटाने के क्रम में पड़ी बिजली की तार के सम्पर्क में आने से महिला समेत मवेशी की घटनास्थल पर ही हुईं मौत।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुवाकोला निवासी फुलमनी मंझियान धान का फ़सल खा रही मवेशी को हटाने के लिए ज्यों ही खेत में उतरी जहां पहले से जर्जर तार खेत में गिरा पड़ा था उसके सम्पर्क में आ गई जिससे महिला और मवेशी दोनों काल के गाल में समा गई।लोग इस तरह की दुखत घटना को बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं। टुंडी के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अभी भी तार झूल हुए नजर आते हैं और विभाग के लोग भी देखते हैं परंतु अनदेखा कर चलें जातें हैं।
इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद एवं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां गुस्साए ग्रामीणों का कोपभाजन के शिकार हो गए। टुंडी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर के पोस्टमार्टम करने को लेकर लाख कोशिश के बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए अंततः समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर ही लाश पड़ा हुआ है।इस तरह की दुखत घटना के घटित होने पर टुंडी के निवर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने काफी अफसोस जाहिर किया है।