यातायात जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर वरदान फाउंडेशन एवं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा किया गया वाहन चालकों को जागरूक
कानपुर।
संस्था वरदान फाउंडेशन एवं संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर के नौबस्ता चौराहे पर चलाया गया यातायात जन जागरूकता अभियान।
संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा निरंतर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे हैं इसी क्रम में नौबस्ता चौराहे पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सदस्यों एवं सहायता मित्र (VTH) द्वारा वाहन चालकों को जागरूक किया गया, साथ ही साथ हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी शर्मा जी के हस्ताक्षर से कराई गई। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
टी एस आई प्रदीप सरोज द्वारा वाहन चालकों को यातायात सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई, साथ ही नियमों का पालन करने वाले चालकों को नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा यातायात कर्म प्रतिभा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटबेल्ट लगाने, मोबाइल पर बात न करने, वाहन को सही दिशा से निकालने, एंबुलेंस को रास्ता देने, नाबालिक बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए न दिए जाने, ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करने जैसे बिंदुओं पर वाहन चालकों को जागरुक भी किया गया।
वरदान फाउंडेशन महासचिव कृष्णा शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि नवंबर माह यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा जन समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है क्योंकि सर्दियों में वाहन चलाते समय लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं अत्यधिक होती हैं जिसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किए जाते है । यातायात के 5E सिद्धांत में काफी बल दिया जाता है लेकिन कानपुर शहर में ये पांचों ई देखने को नहीं मिलते। वजह सिर्फ जागरूकता की कमी है जिसके लिए हम सब प्रयासरत हैं।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने बताया कि समाज में लोगों के अन्दर यातायात नियमों की जागरुकता को पैदा करना अति आवश्यक है ताकि भारत में हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। अत्यधिक दुर्घटनाएं जागरूकता के अभाव व यातायात के नियमों की लापरवाही करने से होती है.
यातायात जन जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से कृष्णा शर्मा महासचिव वरदान फाउंडेशन, एम डी शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, जिला कार्यवाहक अजय तिवारी, सहायता मित्र अरविंद कुमार, कमल श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष वरदान फाउंडेशन एवं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला सूचना मंत्री अमर वर्मा, जिला कार्यकारिणी मोहम्मद जुबेर खान, भीम कुमार, पंकज सिंह निषाद, सुनील तिवारी इत्यादि पत्रकार, सदस्य व पदाधिकारी रहे उपस्थित।