शाहपुरा न्यूज
शाहपुरा के शिक्षक महेश कोली को मिला कक्षा 8 की कंप्यूटर किताब लेखन का अवसर
- शाहपुरा
वर्ष 2024 से राजस्थान के समस्त सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक कंप्यूटर की किताबों का निर्माण आरएससीईआरटी (राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) द्वारा किया गया है और ये किताबें अब विद्यालयों में पढ़ाई के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस वर्ष कक्षा 8 की कंप्यूटर की किताब के लेखन हेतु पनोतिया विद्यालय शाहपुरा के वरिष्ठ अध्यापक महेश कोली को शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
महेश कोली ने इस अवसर पर कहा कि इस किताब के लेखन कार्य में उन्हें विद्यार्थियों और प्रदेश के विशेषज्ञों के बीच एक सेतु बनने का अवसर मिला है।
कोली ने बताया कि इस परियोजना में काम करके उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया और महत्वपूर्ण योगदान देने का अवसर मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि इस किताब के माध्यम से प्रदेश के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बेहतर समझ और ज्ञान प्राप्त होगा, जो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक साबित होगा।
महेश कोली की यह उपलब्धि शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले के शैक्षिक क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, और इसने स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रेरित किया है।