सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन किसी मसीहा से कम नहीं सैकड़ों कंबलों का वितरण कर मानवता का मिसाल कायम किया
- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के रामपुर मोड़ निवासी सह सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन किसी मसीहा से कम नहीं मानवता का मिसाल कायम करते हुए शहरों से लेकर गांवों तक असहाय बुजुर्गों एवं दिव्यागों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण इस भीषण कंपकपाती ठंड में किया।
विदित हो कि हर मौसम में इनके द्वारा असहायों का विशेष ख्याल रखा जाता है । अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में डिसरगढ़ शेरशाह बाबा के दरगाह में पहुंचे जहां इन्होंने भारत जैसे महान देश के लिए अमन-चैन और शांति की दुआएं मांगी साथ ही वहां कुछ बुजुर्गों की स्थिति देख इनका दिल पसीजा और इन्होंने त्वरित असहाय बुज़ुर्ग एवं जरूरतमंदों को अपने निजी खर्च से कंबल मुहैया कराया एवं नगद राशि का भुगतान किया। इनके द्वारा किए गए कार्यों से वहां के खादिम एवं बुजुर्ग असहाय लोग काफी खुश हुए। अपने दौरें के क्रम में मैथन डैम में परिवारजनों के साथ नौका विहार का लूफ्त उठाया।
इसके अलावा आज़ गुरुवार को अपने पैतृक निवास स्थान के आधा दर्जन गांवों कस्बों में निवास कर रहे क़रीब सैकड़ों असहाय बुज़ुर्ग, दिव्यागों के बीच कंबलों का वितरण कर मानवता का परिचय दिया। सी आई डी प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन ने सर्वप्रथम कोटालडीह, लछुरायडीह, महाराजगंज हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, अल्पसंख्यक एवं दिव्यागों तथा खासकर खटिया में सोये पड़े बुजुर्ग असहायों को इस कंपकपाती ठंड से बचाव के लिए उनके दरबार जाकर कंबल वितरण किया।
इनके द्वारा मानवता का मिसाल कायम किए जाने पर सभी निरीह असहायों ने हृदय से आभार व्यक्त किया और आने वाले दिनों में और अधिक आगे बढ़ने की दुआएं मांगी। मौके पर मुख्य रूप से सी आई डी के प्रदेश अध्यक्ष मो जाहिद हुसैन, उनके निजी सचिव मोहम्मद सफी साहब, वरिष्ठ कांग्रेस नेता असद कलीम,मो मजीद अंसारी,वसारत अंसारी, झामुमो नेता अनवर अंसारी, अहमद अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।