नवगठित बसंत ग्राम सेवा सहकारी समिति शुरू
केबिनेट मंत्री कुमावत व जितेन्द्रसिंह गोधरा के करकमलों द्वारा हुआ उद्घाटन
सुमेरपुर। बसंत गांव में नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति का शुक्रवार को केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व उप रजिस्ट्रार जितेन्द्रसिंह गोदारा ने फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री कुमावत ने ग्रामीणों को सहकारिता से मिलने वाली सुविधाओं व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
समिति अध्यक्ष हिम्मतसिंह राजपुरोहित बाबागांव द्वारा समिति के बारे में व किसानों के लिए ऋण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। समारोह में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का समिति अध्यक्ष राजपुरोहित , व्यवस्थापक महावीर सिंह दूदनी व सदस्यगणों द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान पहले 10 किसानों को करीब 4 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया । इस मौके समिति में कम्प्यूटर, लेपटॉप, प्रिंटर , तिजोरी , अलमारी व फर्नीचर भेंट करने वाले भामाशाह देवीसिंह राजपुरोहित, मूलसिंह गुदेंशा , मूलसिंह फोंदर , अमरसिंह राजपुरोहित, रमेश सिंह राजपुरोहित व मोहनसिंह राजपुरोहित सहित अन्य का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष पुखराज राजपुरोहित, संचालक अमृतलाल चौधरी बाबा गांव , चंपालाल राजपुरोहित, पुखराज राजपुरोहित, पुखराज राजपुरोहित, जेठूसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल मेघवाल , मोहनसिंह राजपुरोहित, चुनीलाल मेघवाल , बाबूलाल मीणा बाबागांव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।