Short News
मुंबई बाली भायंदर वर्धमान संस्कार धाम द्वारा पशु के लिए एम्बुलेंस सप्रेम भेट
अहिंसा चैरिटेबल ट्रस्ट श्री कौशलभाई शाह के तत्वधान मे आज दी.22-12-24 रविवार को भायंदर वेस्ट में अबोल पशु-पक्षीओ के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस का भव्य उद्धघाटन प.पु.गुरुदेव पन्यासप्रवर श्री चारित्ररत्न विजयजी म.सा.की निश्रा में मिरा भायंदर के लोकप्रिय आमदार श्री नरेन्द्रजी मेहता और अभिनेता (वागले की दुनिया) श्री सुमितजी राघवन के हाथों एवं वर्धमान संस्कार धाम के सदस्यो के हाथो हर्षोल्लास के साथ मे संपन हुआ. इस अवसर पर समाज के तमाम गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन भरत एन. कोठारी(कोसेलाव)द्वारा किया गया। एम्बुलेंस के लाभ वर्धमान संस्कार घाम द्वारा लिया गया जीवदया के इस नेककार्य हेतु अहिंसा चेरिटेबल ट्रस्ट के कौशल भाई उनकी पुरी टीम एवं वर्धमान संस्कार धाम की खूब खूब अनुमोदना की गई.