Bollywood NewsShort News
जोधपुर मेयर के द्वारा राजस्थान की प्रथम होरर फिल्म का पोस्टर विमोचन किया गया
राजस्थान में वोल्टेज स्टूडियो जोधपुर एवं चंद्रकांता आर्ट्स की राजस्थानी फीचर फिल्म आवकारा का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। फिल्म के रिलीजिंग का भी अनाउंस किया गया जो की दिनांक 3 जनवरी 2025 को राजस्थान के साथ अन्य राज्यों में रिलीज की जाएगी। जिसकी शूटिंग राजस्थान के विभिन्न जिलों में संपन्न हुई थी.
अमीरी गरीबी के भेदभाव को होरर सिन के द्वारा फिल्म आवकारा का निर्माण किया गया है. होटल आशीष में आज आवकारा फिल्म का पोस्टर लांच हुआ जिसमे कुंती जी परिहार मेयर जोधपुर, निर्देशक दिनेश राजपुरोहित, अशोक देवड़ा, राधे किशन टांक , गौरव देवासी आदि मौजूद रहे. फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े चंद्रशेखर जांगिड़ का कहना है कि इस फिल्म की कहानी कुछ अलग हटकर है जो दर्शको को पसंद आयेगी इसके गीत भी लाजवाब है जो आपका मन मोह लेंगे।