Short NewsLocal News

सादड़ी में लोंगेशा का स्वागत, ‘मेघवंश: इतिहास और संस्कृति’ पुस्तक भेंट की गई

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
प्रमोदपाल सिंह मेघवाल
वरिष्ठ पत्रकार

पूर्व जिला परिषद् सदस्य पाली 

 

व्हाट्सप्प

सादड़ी। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में डायलाना कलां में नवें प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संस्थान अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा का सादड़ी के अम्बेडकर नगर पहुंचने पर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।

IMG 20241226 WA0048

पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, पूर्व पार्षद पूनाराम हिंगड़, बुजुर्ग समाजसेवी चिमनलाल मोबारसा, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह, एडवोकेट विनोद मेघवाल, दिलीप हिंगड़, निर्मल हिंगड़, देवेंद्र मोबारसा, नर्सिंग ऑफिसर दिव्येश पाल सिंह, आईटी एक्सपर्ट हार्दिक पाल सिंह और कैलाश गंडेर ने श्री लोंगेशा का फूल मालाओं, साफा और दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।

IMG 20241226 WA0045

इस अवसर पर उन्हें ‘मेघवंश: इतिहास और संस्कृति’ पुस्तक भेंट की गई, जो मेघवंश की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक योगदान को दर्शाती है। वक्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिए लोंगेशा के नेतृत्व और समर्पण की प्रशंसा की।


Read also –  मेघवाल समाज के 9th प्रतिभा समारोह डायलाना कलां में उमड़ा जनसैलाब


इस अवसर पर लोंगेशा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अतिथियों, मीडियाकर्मियों, दानदाताओं, भामाशाहों, व्यवस्था लाभार्थियों, संस्थान पदाधिकारियों, ग्राम प्रभारियों, व्यवस्था व उप समिति प्रभारियों व समस्त मेघवाल समाज का कार्यक्रम की सफलता में उनके योगदान के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button