स्वर्गीय भावेश राठौड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न

रानी नगर के नागरिक स्वर्गीय भावेश राठौड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व रानी जैन युवा मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि सभा में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष मेहता, भरत राठौड़, राजकुमार राठौड़, जयंतीलाल जैन, रोशन धोखा, रवि धोखा, सुमित जैन, हेमंत सिंघवी, हेमंत धोखा, नगराज वैष्णव, हंसमुख अग्रवाल, कुशल जैन, मुकेश राठौड़, महावीर राठौड़, मयंक राठौड़, नीतू राठौड़, भावेश धोखा, राकेश राठौड़, कल्पेश सिंघवी, नारायण अग्रवाल, हंसमुख राठौड़, मोहन मुलेवा, प्रदीप राठौड़ और जैन युवा मंडल के अन्य सदस्यों ने दिवंगत भावेश राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में स्वर्गीय भावेश राठौड़ के व्यक्तित्व, समाजसेवा और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। उनके आदर्श और मूल्य सभी के लिए प्रेरणादायक बने रहेंगे।
इस अवसर पर सभी ने उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनकी स्मृति में समाज के प्रति योगदान देने का संकल्प लिया। यह श्रद्धांजलि सभा नगरवासियों के दिलों में स्वर्गीय भावेश राठौड़ की अमिट छवि को पुनः जीवंत कर गई।