टुंडी प्रीमियर लीग का शुभारम्भ भाजपा के प्रथम एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने फिता काटकर किया
उदघाटन मैच का सिक्का उछालकर किये गये टास में हेवी 11 गोविन्दपुर ने जीतकर फिल्डिंग किया, परन्तु टुंडी सुपर किंग्स जीता
75 रन बनाकर टुंडी के सांवत सिंह बने मैन आफ द मैच
टुंडी में आइपीएल की तर्ज पर प्रथम बार टुंडी प्रिमियर लीग हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट
टुंडी / धनबाद ( दीपक कुमार पाण्डेय )। टुंडी प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष +2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रथम बार कुन्दन सिंह की अध्यक्षता में क्रिकेट प्रतियोगिता टुंडी प्रीमियर लीग (टीपीएल)टुंडी उच्च विद्यालय मैदान में शुभारम्भ हुआ।
क्रिकेट प्रिमियर लीग का विधिवत उद्घाटन भाजपा ग्रामीण पूर्व प्रथम जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने फिता काटकर तथा बल्लेबाजी करके किया।
सिन्हा ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी जीवन में मैं आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व खिलाड़ी के रूप में खेला करता था और आज मेरे लिए सौभाग्य का विषय हैं की मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन कर रहा हूं । उद्घाटन मैच में पुरनाडीह के मुखिया बसंत नारायण सिंह, गिरिडीह के रंजीत राय, प्रकाश चौधरी सबों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके किया।।
उदघाटन मैच टुंडी सुपर किंग्स एवं हैवी 11 गोविन्दपुर के बीच खेला गया। टुंडी सुपर किंग्स के आगे हैवी एलेवन गोविंदपुर की टीम ढेर हो गई। दस ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टुंडी सुपर किंग्स की टीम अपने सलामी बल्लेबाज सांवत सिंह के 75 रन की सुपर पारी खेलकर मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन पहाड़ स्कोर खड़ा किया।
द्वितीय टीम में खेलने उतरी हैवी 11 गोविंदपुर की टीम 10 ओवर में 09 विकेट के नुकसान मात्र 81 रन ही बना सकी । उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से सांसद जिला प्रतिनिधि सुभाष रवानी, पुरनाडीह के मुखिया बसंत नारायण तिवारी, सेवानिवृत शिक्षक अशोक पाठक, आजसू केन्द्रीय सदस्य दिनेश कुमार राय, शिक्षाविद् सह समाजसेवी नवीन चन्द्र सिंह,टुंडी के मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर रविदास,राजेंद्र मोदी, रविकांत मंडल,जयप्रकाश चौधरी, बिक्रम भारद्वाज,प्रवीण जायसवाल, सीआरपी संतोष कुमार राय के अलावा कमिटी के समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।