मॉडल स्कूल टुंडी सभागार में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन
- टुण्डी
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज़ बुधवार मॉडल स्कूल टुंडी लोधरियां सभागार में टुण्डी थाना, पूर्वी टुण्डी थाना, एवं मनियांडीह थाना के सहयोग से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को आयोजन किया गया
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डी एस पी हेडक्वार्टर टू के धीरेन्द्र नारायण बंका तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी टुण्डी जितेन्द्र प्रसाद उपस्थित हुए और इन कार्यक्रम के तहत सभी फरियादियों के आवेदन पर शीघ्र निपटारा किया गया सबसे ज्यादा आवेदन ज़मीन विवाद को लेकर था जिससे अंचलाधिकारी ने ऑन द स्पॉट समाधान किया .
इसके अलावा अबुआ आवास, ऋण माफी योजना, मैय्या सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन योजना समेत कई समस्याओं का निपटारा जन समाधान कार्यक्रम के तहत किया गया सबसे ज्यादा आवेदन टुण्डी थाना क्षेत्र से कुल आठ, जबकि मनियांडीह थाना क्षेत्र से एक, पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र से दो आवेदन पड़ा जो विभिन्न विभागों को अग्रसारित कर दिया गया। मौके पर डी एस पी हेडक्वार्टर टू के धीरेन्द्र नारायण बंका, अंचलाधिकारी टुण्डी जितेन्द्र प्रसाद,टुण्डी इंस्पेक्टर उमाशंकर, पूर्वी टुंडी प्रभारी मो आरिफ़ शमीम,एस आईं एस के यादव समेत कई आरक्षी उपस्थित थे