खोखरा में सामूहिक सूर्य नमस्कार कर सूर्य सप्तमी पर भगवान सूर्य को प्रणाम किया गया

खोखरा, पाली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखरा में सूर्य सप्तमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर भगवान सूर्य को प्रणाम किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पारसमल प्रजापति, समाजसेवी किशन सिंह जेतावत, प्रभारी कमर हुसेन शेख, अन्जू गुप्ता सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य पारसमल प्रजापति ने कहा कि सूर्य हमारी ऊर्जा का मुख्य स्रोत है और इससे चराचर जगत के सभी प्राणियों को प्रकाश मिलता है। समाजसेवी किशन सिंह जेतावत ने कहा कि प्रकाश उजाले का प्रतीक है और भगवान हमारे जीवन के अंधकार को प्रकाश में बदलते हैं।
प्रभारी कमर हुसेन शेख और अन्जू गुप्ता ने सूर्य नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योग के सभी आसनों का राजा है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति प्रतिदिन 12 सूर्य नमस्कार करता है, वह शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रहता है।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने कहा कि सूर्य नमस्कार से आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। इस अवसर पर ग्रामीण भेरु सिंह गुर्जर, रतन सिंह राठौड़, इब्राहिम खां, अनुसर्या चारण सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी ने सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लिया।