आधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन एंव ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी एसटी आर्गेनाईजेशन की जयपुर में बैठक आयोजित

प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन एवं ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी एसटी आर्गेनाईजेशन की रविवार को पंत कृषि भवन सभागार, जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की मीटिंग का आयोजन हुआ.
संघ के प्रदेश संगठन सचिव प्रकाश मेवाडा मुंडारा, संभाग अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा, पाली जिला अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा ने बताया की मीटिंग मे के पी चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष -अनुसूचित जाति -जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय महासंघ, मुख्य अतिथि थे तथा मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने की और मीटिंग का संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह करोल ने किया।
महासचिव करोल ने बताया कि 16 फ़रवरी को बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर मे “सदभावना सम्मेलन “का आयोजन करने की पूर्व मे जो घोषणा की थी, उसमे संशोधन कर उसका आयोजन अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े मे करने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया, जिसकी तिथि की घोषणा जल्दी ही की जावेगी!फेडरेसन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के पी चौधरी ने संगठन एकता पर विस्तृत विचार रखते हुए पुरे प्रदेश मे पुरे जिलों मे और विभागों मे संगठन को मजबूत करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा को निर्देश प्रदान किये।
चौधरी ने अप्रैल माह मे होने वाले सम्मेलन को सफल करने मे पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया! चौधरी ने बताया कि अप्रैल मे होने वाले सम्मेलन मे भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविद, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अनन्त आर्य की सादर उपस्थिति तय है!प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन मे दो अनुसूचित जाति एवं दो जनजाति वर्ग के मंत्रियों को आमंत्रित किया जावेगा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने बताया कि फ़रवरी माह मे संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी मे अमूल चूक परिवर्तन कर केवल समाज और संगठन हित मे कार्य करने वाले सक्रिय साथियो को समाहित कर वर्षों से केवल नाममात्र के पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जावेगा तथा सभी जिलों मे फेरबदल कर केवल सक्रिय साथियो को जिला अध्यक्ष के पदों पर पदस्थापित किया जावेगा!प्रदेश अध्यक्ष ने बताया इसी माह सभी जिलों एवं विभागों मे सदस्यता पूरी की जावेगी और मार्च के प्रथम सप्ताह मे सम्मेलन की तिथि घोषित कर दी जावेगी।
आज संगठन की मीटिंग मे संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र मीणा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्याण सहाय मीणा, प्रदेश संयुक्त सचिव रतनलाल शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष मालूराम मीणा, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव ओमप्रकाश मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष साबूलाल मीणा,प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त मीणा,प्रदेश सचिव राजकुमार मीणा, प्रदेश सचिव मोहन लाल मीणा, झुंझुनू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा, गंगापुरसिटी जिला अध्यक्ष महीलाल मीणा, फेडरेसन के महासचिव कमलसिंह मीणा एवं कांवत, पी एन बुटोलिया सहित काफ़ी पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया!