टुण्डी में बाबा तिलका मांझी की जन्म दिन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

टुण्डी —दीपक पाण्डेय। टुण्डी प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव करमाटांड में आज मंगलवार को झारखंड के महानायक जल, जमीन, जंगल के प्रणेता माने जाने वाले तथा अंग्रेज शोषकों के खिलाफ लड़ने वाले क्रांतिकारी वीर सपूत बाबा तिलका मांझी के जन्मदिन पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
साथ ही आज़ पूरे गांव में उत्साह देखीं गई आस पास के लोग आदिवासी परिधान में स्मारक स्थल पहुंचे थे। वहीं बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति के तत्वावधान में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया जहां उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
ज्ञात हो कि आज़ ही के दिन 11 फ़रवरी 1750 ई को बिहार के भागलपुर क्षेत्र के सुल्तानगंज के तिलकपुर गांव में एक संथाल परिवार में जन्मे तिलका मांझी का असली नाम जबरा पहाड़ियां के नाम से लोग जानते थे।उनका तिलक नाम पड़ने की कहानी भी बड़ी अजीब सा है महज़ पैंतीस वर्ष में ही अंग्रेज शोषकों के खिलाफ इन्होंने बिगुल फूंकने का काम किया था।
आज़ उनके जन्मदिन पर टुण्डी के जमुनियांटांड़ गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था ग्रामीणों का उत्साहवर्धन के लिए टुण्डी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,टुण्डी विधायक के निजी सचिव बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, लोलिन बास्की,शहादत अंसारी समेत क्षेत्रों के कई गणमान्यों ने उक्त कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।