लुणावा में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ: 251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा, 18 फरवरी तक चलेगा

बाली। बाली के लुणावा कस्बे में बुधवार को श्रीमद्भागवतम कथा और नानी बाई रो मायरो कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा के दौरान संत कृपा रामजी महराज ने भागवत कथा को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का महात्म्य बताया गुरु महिमा का वर्णन किया।
कर्यक्रम की शुरुआत शिव आश्रम लुणावा में हुई, जहाँ आयोजन किशोर सोलंकी और ग्रामीणों ने गुरूदेव राजाराम महाराज, संत कृपा रामजी महाराज, बाल संत दिव्यांशु महाराज और जगदीश महाराज सहित सभी संतों का भव्य स्वागत किया। आयोजन परिवार ने शिव आश्रम में विधिवत कलशपूजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय समाज के प्रमुख लोगों सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंच संचालन शंकर परमार ने किया।
लुणावा – करनवा के ग्रामीण और सदस्य कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
इस दौरान – ओमप्रकाश ओजा, कपूरचंद कुमावत, कैलाश सोलंकी, कन्या लाल सोनी, मोहन चौधरी, सूरज नारायण वैष्णव, सेशमल लखारा , खिमसिंह राजपुरोहित, दौलत सिंह , रणछोड़ सोनी , बंशीलाल, भंवरलाल कुमावत, गोविन्द सिंह, मोडाराम देवासी दीपाराम हीरागर, सोनाराम माली मौजूद रहे।