निशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से ज्यादा लाभान्वित, 41 लोगों के मोतियाबिंद ऑपेरशन

भायंदर – परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा.
के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल, द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई।
फोरम की शेरॉन सलढाना व उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा ने बताया की भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में शिविर में 150 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए व 41 लोगों का भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया गया।शिविर में डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ नरपत सिंह राजपूत, अमोल पाटिल, शेरली जॉनसन, राकेश कनोजिया, प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप, प्रदीप दास, सुवर्णा गावित, स्वाति चौधरी ने सेवाएं दी।
शिविर का उद्घाटन एंड सचिन नाईक ने किया। अतिथि रमेश बंबोरी,भवन निर्माता संदीप गोम्स थे।इस अवसर पर सूरज नांदोला, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, जीतेश वोरा, ओ पी सिंह, भवन निर्माता संजय गोम्स, महिपाल राठौड़, राहुल यादव, सूंदर कोनार, उमेश शिंदे, दीपा सिंह,रवि टुन्ना,आदि उपस्थित थे।
फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आभार व्यक्त किया व बताया कि अगला शिविर 4 अप्रेल को होगा। अधिक जानकारी के लिए राहुल यादव से 9004242210 / 70216 80554 पर संपर्क करें।मीडिया पार्टनर शताब्दी गौरव उज्ज्वल भारत समाचार व साप्ताहिक सूरज प्रकाश थे।