News

मुस्लिम इन्तिजामिया संस्था के चुनाव आज रानी स्थित हसनेनिया मदरसा मतदान केंद्र पर सम्पन्न हुए


भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी स्टेशन। मुख्य चुनाव अधिकारी ताज मोहम्मद पठान ने बताया कि इस चुनाव में सदर के ओहदे के लिए कुल तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनमें बाबूखान सिलावट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद हुसैन पठान को 69 वोटों से शिकस्त दी इसी प्रकार नायब सदर फर्स्ट के चुनाव में मोहम्मद अज़ीज़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद यूनुस कुरेशी को 40 वोटों से हराया जनरल सेक्रेट्री पद पर हुए चुनाव में मोहम्मद शरीफ चढ़वा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद रमजान रंगरेज को 45 वोटों से हराया।

IMG 20250526 WA0016 IMG 20250526 WA0017

मुख्य चुनाव अधिकारी ताज मोहम्मद पठान ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया में सदर 2 महबूब खान मकरानी , सेक्रेटरी एडवोकेट रज्जब अली केशियर शेख हसरत निर्विरोध निर्वाचित हुए इस चुनाव में सहायक मतदान अधिकारी के रूप में शाहिद रज़ा मोहम्मद रियाज़ खैरादी यूसूफ अंसारी मोहम्मद हनीफ ने अपनी सेवाएं दी चुनाव कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने हेतु सांडेराव से हाजी मोहम्मद इब्राहिम सिलावट फालना के सदर साबिर मोहम्मद छीपा नायब सदर मोहम्मद शाकीर सिलावट फालना बुसी के सदर गफ्फार साहब उपस्थित रहे चुनाव परिणाम आने के बाद ईदगाह पेश इमाम मोहम्मद सुलेमान के द्वारा तिलावते कुरआन ए पाक के साथ हलफ की रश्म अदा की गई जीते हुए उम्मीदवारो को अल्लाह के नाम से हलफ दिलवाई गई।

इस अवसर पर बशीरुद्दीन चढ़वाह ने सभी विजेता ओहदेदारों को मुबारक देते हुए उपस्थित महानुभावों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने में सहयोग करने पर धन्यवाद अर्पित किया।

इस मौके पर पार्षद व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद इलियास चढवाह पार्षद मोहम्मद अकरम तत्कालीन सदर अब्दुल हमीद कुरेशी इंतज़ार अली अंसारी अली मोहम्मद यासीन मोहम्मद सलीम मोहम्मद इशाक मोहम्मद सहित समाज बंधु उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Hi my loved one! I wish to say that this article is awesome, nice written and come with almost all important infos. I would like to peer more posts like this .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button