Religious
बीजापुर में समाज सेवा शिविर संपन्न, योग और जनजागरूकता गतिविधियां रहीं केंद्र में

राजकीय महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), बीजापुर में 17 से 31 मई 2025 तक समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जयसिंह राठौड़ के निर्देशन में हुआ।
इस दौरान प्राथमिक उपचार, राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक सद्भाव, सरकारी योजनाओं की जानकारी और विद्यालय की सफाई व सौंदर्यीकरण जैसी चार प्रमुख गतिविधियां आयोजित की गईं।
योग चिकित्सक डॉ. हरिश रावल ने प्रतिभागियों को प्रतिदिन योगाभ्यास कराया। योग सत्र के लिए ललित कुमार परमार और केलाश सुथार ने उनका सम्मान किया।
समापन समारोह में अर्जुन सिंह, सुषमा राव, अरुण सेन और राहुल दहिया उपस्थित रहे।