Religious
कोठार में सती माता का मेला महोत्सव, भजन संध्या 5 व मेला 6 जून को

बाली उपखंड के कोठार गांव में सती माता देविका कंवर धाम पर उनके निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में समस्त चंडीसा राव खरवड़ गौत्र समाज द्वारा मेले की तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई।
हनुमानसिंह राव ने बताया कि मेला विकास समिति अध्यक्ष दलपतसिंह सेवाड़ी की बैठक रखी गई जिसमें मेले में धार्मिक अनुष्ठान समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी। 5 जून को धार्मिक अनुष्ठान होंगे।रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा।
जिसमें भजन गायक भरत एंड पार्टी बीजापुर प्रस्तुति देंगे। 6 जून को मेले का आयोजन होगा जिसमें लाभार्थियों को बहुमान होगा। बैठक में मेला समिति निर्देशक मदनसिंह राव,गोरधन सिंह सेवाड़ी समेत रामेश्वरलाल,अरविंद कुमार,राजेंद्रसिंह सादड़ी,अरविंद सिंह,धनवीरसिंह बेड़ा,मानसिंह नाना, भंवरसिंहराव, कुलदीपसिंह मुंडारा, भैरूदान बेड़ा,अशोकसिंह सादड़ी,गोपालसिंह,नाथूसिंह,मानसिंह, धनसिंह पिंडवाड़ा,,विक्रमसिंह आबूरोड समेत समाज के लोगों ने भाग लिया।