News
रानी के समाज सेवी डालचंद चौहान को कर्म योगी सेवा से सम्मानित किया

संवाददाता रानी/ पाली के जोधपुर रोड स्थित काके दी हट्टी वाली गली में रूप रजत संस्कार मिशन स्कुल मे रानी के समाजसेवी डालचंद मेवाड़ा को उनके उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया कर्मयोगी संगठन के संस्थापक व जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिह राजपुरोहित मण्डली व उनके सैकडो कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो की उपस्थित मे व यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के जन्मोत्सव मधुर कलाकारों ने भजन गाकर सम्मान किया गया.
संगठन के जिला अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित मंडली ने बताया कि इस संगठन का उद्देश्य समाज सेवा कमजोर व्याक्ति की मदद करना रक्त दान करने ओर भी ओर भी सेवा कार्यों में लगा रहना हे वही इस तरह के कार्यकम करने पर कई लोग समाज सेवा मे आगे आएगे इस कार्यक्रम 23 उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को कर्मयोगी सेवा से सम्मानित किया गया