टुंडी न्यूज
टुण्डी विधायक द्वारा तीन सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र से किया सुशोभित लोगों में हर्ष

टुण्डी। सतारूढ़ दल के सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में एक सादे समारोह के दौरान तीन सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र से सुशोभित किया।
बताते चलें कि चुनुकडीहा केंद्र की बबीता देवी,फुलपहाडी केंद्र की लीलमुनी बास्की,लटानी केन्द्र की लक्ष्मी कुमारी को सहायिकाओं के पद पर नियुक्त किया गया।कटनियां पंचायत के करमाटांड़ केन्द्र को अभी फिलहाल स्थगित रखा गया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,सी डी पी ओ सबिता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी,दीपा सिन्हा, सुनीता मरांडी, बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, अब्दुल रशीद अंसारी, अनवर अंसारी समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।