News
चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से 30 अगस्त की सायं एवं 31 अगस्त सुबह की पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

- सत्य नारायण सेन भीलवाड़ा
भीलवाड़ा 28, अगस्त। चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले में पेयजल आपूर्ति की जाती है। अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड – प्रथम भीलवाड़ा ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा तिलिस्वा एवं भुंजरकला की 33 केवी फीडर लाइन की मैंटेनेंस कार्य के लिए दिनांक 30 अगस्त को सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा, जिसके कारण डब्ल्यूटीपी आरोली पर जल आपूर्ति बाधित रहेगी।
अतः उन्होंने सूचित किया है कि भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले की दिनांक 30.08.2025 सायं एवं 31.08.2025 सुबह की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा वासियों से अनुरोध किया है कि शटडाउन से पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण कर लेवें तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करें।










