गोगानवमी मेले में भोपों ने किया कोड़ा नृत्य, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

- सजाडा (लूणी)
लूणी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सजाडा खुर्द में मंगलवार को गोगानवमी का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
केसरिया कंवरजी के मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
सुबह से ही गोगाजी महाराज के मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। गोगाजी महाराज के भोपों ने परंपरागत चार आरती के दौरान कोड़ों के साथ नृत्य कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पाटवी भोपाजी केसाराम इणकिया ने बताया कि दूर-दूर से भक्त इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे।
मेले के दौरान गायक कलाकार विरमराम इणकिया और उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहीं, गोगाजी महाराज के भोपों ने लोहे की जंजीरों से अपने शरीर पर प्रहार करते हुए नृत्य कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

इस मेले में सागासनी, खेजडली बोर्ड, सिगासनी, मोड़ी जोशियान, मोड़ी सोथडा, पिसावास, चन्दलाई, गुजरावाज, बिरामी, भटिंडा सहित आसपास के अनेक गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मेले की व्यवस्थाओं में सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश इणकिया मेघवाल, राजू भाई सागासनी, निर्मल सिंह, गोबरराम मेघवाल, ठाकुर छैलसिंह सजाडा, रेवंतराम देवासी, अशोक भील, मदन सजाडा आदि सक्रिय रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने गांव, प्रदेश और देश में प्रेम, शांति और सद्भावना की कामना की।















