श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन

रानी – श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट (14 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग) का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के छात्र वर्ग से 28 और छात्रा वर्ग से 13 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों का आनंद उपस्थित दर्शकों ने लिया।
मुख्य अतिथि और समापन समारोह
समापन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रकवि युगराज जैन, बाबूलाल मंडलेशा, भरत परमार, कांतिलाल मेहता, डायलाना नथमल गांधी, उमेशचंद भंडारी, राजकुमार राठौड़ और भूराराम चौधरी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के संचालन एवं निर्णय में मुख्य निर्णायक मंडल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन में सभी मैच निष्पक्ष और उच्च स्तर पर सम्पन्न हुए।
चिल-फाइनल मुकाबले
-
छात्र वर्ग:
फाइनल में वरकाणा और राज पब्लिक स्कूल, कोट बालियान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया और मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा। यहां वरकाणा ने 5-4 से जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। -
छात्रा वर्ग:
छात्रा वर्ग का फाइनल भी बेहद रोमांचक था, जिसमें राज पब्लिक स्कूल, कोट बालियान और राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय लुणावा के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया, और यह मैच भी पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। राज पब्लिक स्कूल, कोट बालियान ने 3-2 से विजय प्राप्त कर बालिका वर्ग की ट्रॉफी अपने नाम की।

सम्मान और प्रेरणा
समापन समारोह में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुनीत चतुर्वेदी, सीईओ श्रीमती अमिता गांधी और प्रशासक श्री दिनेश चौधरी के साथ कॉलेज प्राचार्य डॉ. सचेंद्र बोहरा भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही खिलाड़ियों को खेलों में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
आयोजन की सफलता
आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और प्रतिनियुक्त कार्मिकों का सराहनीय योगदान रहा। समापन समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। विजेता खिलाड़ियों के उत्साहपूर्ण नारों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यह शानदार समारोह सम्पन्न हुआ।












