कंकोलिया में स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

- बनेड़ा
ग्राम पंचायत कंकोलिया में स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया । विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) के तहत घर-घर कचरा संग्रहण के लिए वाहन ( ट्रैक्टर )का प्रशासक कमला देवी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुरेश शर्मा ने सभी ग्राम वासियों को साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया व कचरा वाहन में डालने हेतु प्रोत्साहित किया ।

ग्राम विकास अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा , जिसमें हर दिन अलग-अलग एक्टिविटी की जाएगी तथा वाहन का संचालन सभी राजस्व ग्राम में साप्ताहिक किया जाएगा ।इस मौके पर कनिष्ठ सहायक रोशन लाल, ए. एन .एम. लाड कुम्हार, कृषि सुपरवाइजर ईश्वर लाल , आशा शर्मा, दिनेश ,किशन ,मूलचंद बैरवा ,नारायण , हेमराज गुर्जर , श्री राम, सांवरमल ,सफाई कर्मी व अन्य ग्रामवासीय मौजूद रहे













