69 वी जिला स्तरीय मलखंभ जिम्नास्टिक प्रतियोगिता सम्पन्न समापन समारोह 25 को ।

पाली 23 सितम्बर मंगलवार। आर्य वीर दल लाखोटिया मार्ग मैदान में चल रही 69 वीं जिला स्तरीय मलखंभ एवं जिम्नास्टिक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। सोमवार को मलखंभ की प्रतियोगिता हुई जिसमें 17 एवं 19 वर्ष के 58 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जबकि आज जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता हुई जिसमें 17 एवं 19 वर्ष के 134 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


व्यवस्थापक पुखराज शर्मा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों में अपार उत्साह और चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती थी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में पर्यवेक्षक रमेश कुमार खमराना , संयोजक जिमनास्टिक, श्रीमती तेज कंवर संयोजक मलखंभ, महेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक का सहयोग रहा। समापन समारोह 25 सितंबर को प्रात 9:30 बजे इसी जगह होगा। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए जायेंगे।
प्रतियोगिता संचालन एवं आयोजन में ललीत शर्मा, भरत कुमावत, योगेंद्र देवड़ा, प्रहलाद गौतम, यशवंत, किशन वैष्णव , श्रवण, प्रकाश भाटी, सुशील कुमार , प्रकाश सुथार, रामदयाल जांगिड़ एवं श्रीमती पूजा शर्मा का योगदान रहा। इस अवसर पर कई स्कूलों के शारिरिक शिक्षक, खेल संघों के पदाधिकारी और मलखंभ एवं जिम्नास्टिक खेल प्रेमियों ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।











