News
आरणी विधालय में जरुरतमंद बालिका को स्पोर्ट्स शूज वितरण

राशमी क्षेत्र के आरणी में जन्मदिन पर रिवा सेन, सुपुत्री राकेश सेन निवासी जयपुर श्याम नगर सौडाला जन्मदिन की खुशी में माता रेखा अध्यापिका द्वारा रा ,बालिका,उ,मा,वि,आरनी की जरूरतमंद बालिकाओं को 50 जोड़ी स्पोर्ट्स शूज़ वितरण कर मनाया,इस अवसर पर विद्यालय परिवार गुड़िया रिवा बिटिया को ढेरों शुभकामनाएं देता हैं, ऐसे अनुठे जन्मदिन की स्टाप ने प्रशंसा की।













