मेड़ता सिटी में राव विरवर श्री जयमल राठोड़ जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

मेड़ता सिटी | विशेष संवाददाता
मेड़ता सिटी में 3 अक्टूबर को राव विरवर श्री जयमल राठौड़ जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर देश-प्रदेश की अनेक जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट जन
समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, पूर्व सांसद गोपाल सिंह शेखावत, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, संभागीय आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़, जिला कलेक्टर अरुणकुमार पुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल जी कच्छावा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा राव दुदा मूर्ति निर्माण समिति के अध्यक्ष महेश पाल सिंह बडु, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पाली के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह कुड़की, लेफ्टिनेंट जनरल दिलीप सिंह राठौड़ और ब्रिगेडियर मंगेज सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
समारोह की व्यवस्था श्री जयमल राठौड़ स्मृति संस्थान द्वारा की जा रही है। इसमें संस्थान के संरक्षक विजयसिंह सिरसु और अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
दूसरे दिन मीरां उत्सव
अगले दिन मीरां उत्सव के अंतर्गत भक्त शिरोमणि मीराबाई स्मारक पैनोरमा का 18वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर गुजरात की गरबा मंडलियां, बालोतरा की गैर और मीरा भजनों की संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकार सिंह लखावत, अध्यक्ष धरोहर प्राधिकरण राजस्थान सरकार करेंगे।
मीरां उत्सव की तैयारियां पूनम गोयल, उपखंड अधिकारी मेड़ता सिटी के नेतृत्व में की जा रही हैं।
दोनों दिन होने वाले ये आयोजन मेड़ता सिटी की संस्कृति, धरोहर और इतिहास को नई पहचान देंगे। राव जयमल राठौड़ जयंती पर जहां प्रतिभाओं का सम्मान होगा, वहीं मीरां उत्सव में भक्ति और लोक संस्कृति की छटा बिखरेगी।












