News

टुण्डी लोहारबरवा के जंगल में मोटरसाइकिल लूट-पाट का हुआ असफल प्रयास

टुण्डी के करमाटांड़ निवासी बाबा मनीर मस्तान पुनः एक बार समाजसेवी सह परोपकारी बनकर क्षेत्र में उभरे

अपराधियों ने पिस्तौल के बट से माथे पर मारकर किया लहुलुहान


  • टुण्डी

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

मोटरसाइकिल लूट के प्रयास में असफल अपराधियों ने बाइक सवार युवक को पिस्तौल के बट से माथा एवं चेहरे में मार कर किया लहूलुहान।घटना टुंडी थाना अन्तर्गत टुंडी – लोहारबरवा मुख्य पथ पर दिनदहाड़े दोपहर 03:10 – 03:20 बजे के बीच की घटना हैं‌। बसाहा जाने से पूर्व जंगल में घटना घटी बताई जाती है।घटना के संबंध में भुक्त भोगी टुंडी प्रखंड के बैगनरिया पंचायत अन्तर्गत सालपहाड़ गांव निवासी स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद राय के 26 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार राय ने बताया कि 3 बजे वह अपने मोटरसाइकिल संख्या JH 10 BG 9439 से टुंडी से अपने घर सालपहाड़ जा रहा था।

इसी बीच बसाहा के पूर्व जंगल में पूर्व से घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने उसे हाथ देकर गाड़ी रुकवाया और आगे मोड़ तक ले जाने हेतु लिफ्ट मांगा परन्तु श्री राय ने जैसे ही वाहन को रोका दोनों अपराधियों ने पिस्तौल निकाल कर कनपटी पर सटा दिया और बाइक की चाबी मांगने लगा लेकिन बाइक सवार ने हिम्मत नहीं हारी और बाइक की चाबी निकालकर जंगल में फेंक दिया।

दोनों अपराधियों ने उसे पिस्तौल की बट से चेहरे और माथे में मारते हुए घसीटने लगे चाबी खोजने हेतु। जिससे रमेश कुमार राय के माथे और चेहरे से खून निकलने लगा! साथ ही वह बचाओ -बचाओ चिल्लाने लगा और वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा! इसी बीच कुछेक लोग आवागमन के क्रम में एकत्रित होने लगे!

WhatsApp Image 2025 10 19 at 10.56.04

विद्यालय अवकाश के उपरान्त कुछ शिक्षक भी उस रास्ते से अपने गंतव्य स्थान जाने के क्रम में गुजर रहे थे। जो घटनास्थल के पास पहुंच गए। उनके पीछे कुछ और बाइक वाले भी आ रहे थे। लोगों को आता देख दोनों अपराधी घने जंगल की ओर निकल भागे। तत्पश्चात लोगों के साथ शिक्षकों ने भी उसके वाहन की चाभी खोजने में सहयोग किया।इस दौरान संयोग से स्थानीय समाजसेवी बाबा मनीर मस्तान अपने कार से गुजर रहे थे। उन्होंने पीड़ित युवक को अपने साथ लेकर टुंडी थाना गए। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टुंडी में उसका प्राथमिक उपचार भी करवाया।

घटना के संबंध में रमेश कुमार राय ने बताया कि उनके पास कुछ रुपए भी थे। अपराधियों का उद्देश्य रुपया या मोबाइल लूटना नहीं था। वें उनकी बाइक लुटना चाहते थे। पर उनके द्वारा जोरदार विरोध के कारण अपराधी बाइक नहीं लूट सकें। सूचना पाकर उनके घरवालें एवं गांव वालों भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध लग रहा हैं! मामले की छानबीन की जा रही है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button