News
कांग्रेस जिलाध्यक्षों के पैनल तैयार, नवंबर में होगी घोषणा

राहुल गांधी के संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान कांग्रेस ने 50 में से 48 जिलों के जिलाध्यक्षों के पैनल तैयार कर लिए हैं। अब इनकी स्क्रूटनी चल रही है। बारां और झालावाड़ जिलों के पैनल उपचुनाव के बाद बनाए जाएंगे।
हर जिले से तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर राहुल गांधी को भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी और समीक्षा के बाद नवंबर के पहले सप्ताह तक नए जिलाध्यक्षों की घोषणा होने की संभावना है।

पैनलों में मौजूदा जिलाध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों और पिछले चुनाव में हारे उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा—तीनों खेमों के समर्थक नेता मौजूद हैं।
अब संगठन में अंतिम नियुक्तियों के बाद यह तय होगा कि प्रदेश कांग्रेस में किस नेता का प्रभाव ज्यादा रहेगा।












