लाभ पंचमी पर मानस मंडल बाली ने वानर सेना को कराया भोजन

बाली। श्री मानस सुंदरकांड मंडल बाली द्वारा लाभ पंचमी के पावन अवसर पर गुडालास स्थित काठेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हनुमान भक्त वानर सेना को भोजन कराया गया।
मंडल के संयोजक पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि इस विशेष अवसर पर वानर सेना को फल, गुड़, चना और अन्य खाद्य सामग्री खिलाई गई। यह सेवा कार्य श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान के प्रति श्रद्धा प्रकट करने और जीवों की सेवा के भाव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम के दौरान मंडल के सदस्य विष्णु शर्मा, शंकरलाल माली, प्रवीण प्रजापति, संदीप प्रजापति, मुकेश चौधरी, कर्तव्य व्यास, कनिष्का शर्मा और धवन्या शर्मा ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने मिलकर वानर सेना को भोजन कराकर सेवा और दया के इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया।
मंडल ने निर्णय लिया कि अब हर माह के अंतिम रविवार को समाज हित से जुड़े सेवा कार्य नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि मानवता और भक्ति का संदेश समाज में फैलाया जा सके।










