एसीबीईओ माली ने बावरियों का झूपा, मीणो का अरट व खूणी बावड़ी विद्यालय का शाला संबलन के तहत किया निरीक्षण

- सादड़ी
अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने शाला संबलन के तहत निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियों का झूपा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणो का अरट व राजकीय प्राथमिक विद्यालय खूणी बावड़ी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर संबलन किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियों का झूपा के संस्था प्रधान राम निवास यादव ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रथम विजय सिंह माली ने विद्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया,कक्षा अवलोकन किया,प्रखर 2.0की कक्षा गतिविधि को देखा, विद्यार्थियों व शिक्षकों से संवाद किया तत्पश्चात स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रार्थना सभा,नामांकन, एस एम सी, पुस्तकालय, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक कार्यपुस्तिका वितरण नामांकन, सहशैक्षणिक गतिविधियों,मिड डे मील,योगात्मक आकलन प्रथम, स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम,हरियालो राजस्थान, राजू मीना मंच के बारे में प्रभारी शिक्षकों से जानकारी ली तथा शाला रैंकिंग के बिंदुओं पर चर्चा की। माली ने स्टाफ के सदस्यों से विद्यालय को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के लिए शैक्षणिक सहशैक्षणिक भौतिक उन्नयन हेतु प्रयास करने को कहा।

संस्था प्रधान यादव ने विश्वास दिलाया कि वह व विद्यालय का समस्त स्टाफ इन दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगें।इस अवसर पर अचल सिंह व मदनलाल समेत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियों का झूपा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसी प्रकार एसीबीईओ माली ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणो का अरट व राजकीय प्राथमिक विद्यालय खूणी बावड़ी का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक लहरी राम मीना व सुरेंद्र सिंह से प्रखर राजस्थान की जानकारी ली तथा प्रखर की कक्षाओ का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि शाला संबलन के तहत विद्यालयों का निरीक्षण कर उन्हें शिक्षा अधिकारियों द्वारा संबलन दिया जाता है ताकि शिक्षा में गुणवत्ता लाई जा सके।










