पीएम श्री बालिका विद्यालय सादड़ी में 21वीं सदी के कौशल गतिविधि के तहत लीडरशिप, क्रिएटिविटी कौशल की दी जानकारी

- सादड़ी।
स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में समर्पण फाउंडेशन के करियर कोच जुनैद टाक ने बालिकाओं को 21वीं सदी के कौशल के तहत लीडरशिप व क्रिएटिविटी कौशल की जानकारी दी तथा बालिकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
पीएम श्री योजना प्रभारी कन्हैयालाल ने बताया कि करियर कोच जुनैद टाक ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के आलोक में इक्कीसवीं सदी के कौशलों की चर्चा की तथा विद्यार्थियों को लीडरशिप व क्रिएटिविटी कौशल की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती हैं जो आत्मविश्वास, धैर्य और निरंतर प्रयास के साथ अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

टाक ने आईसीटी का उपयोग करते हुए बालिकाओं की लीडरशिप कौशल व क्रिएटिविटी कौशलों को स्पष्ट किया।अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने कहा कि 21वी सदी कौशल की सदी है,जो जितने ज्यादा कौशल जानेगा वही आगे बढ़ेगा। समर्पण फाउंडेशन के डा प्रकाश चौधरी ने इक्कीसवीं सदी में रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य मधुकुमारी गोस्वामी ने भी इसे सराहते हुए विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया।इस अवसर पर मनीषा ओझा कविता कंवर मनीषा सोलंकी रमेश कुमार वछेटा केनाराम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि पीएम श्री योजना अन्तर्गत विद्यार्थियों को 21वीं सदी के कौशलों से अवगत कराने के लिए अलग-अलग सत्रों व गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।










