तालाब मे डूबने से युवक की मौत,घर में मचा कोहराम

विश्वजीत मिश्रा।
गुरुवार को थाना भीरा क्षेत्र के एक युवक की लखीमपुर के तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक भीरा थाना क्षेत्र के मजरा रड़ा देवरिया के सूरजपुर गांव का रहने वाला था।जानकारी के अनुसार युवक लवकुश अपने कैंसर पीड़ित पिता छोटेलाल के इलाज के लिए रेलवे का टिकट आरक्षित करवाने बुधवार की शाम लखीमपुर खीरी गया था जिनका इलाज बीकानेर से चल रहा था।लखीमपुर मे वह अपने ताऊ के पुत्र के घर रुका हुआ था।

गुरुवार की सुबह लवकुश पास के तालाब के किनारे किसी काम से गया था इसी दौरान उसका पर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया आनन फानन में आसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और लव कुश पूरी तरह गहरे पानी में डूब चुका था सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। तथा सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना लखीमपुर खीरी शहर के पंडित दीनदयाल विद्यालय के पास उदयपुर महेवा नयी बस्ती की है।










